भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी-दो / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
आदमी को
मैंने
टेलीविजन में देखा
सिर पर उठाए धरती
पाँव से दबाए चाँद
और मैं
खुश हूँ
रचनाकाल: २७-०७-१९६९