भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आषाढ़! / कविता वाचक्नवी
Kavita Kosh से
आषाढ़!
जंगल पूरा
उग आया है
बरसों-बरस
तपी
माटी पर
और मरुत् में
भीगा-भीगा
गीलापन है
सजी सलोनी
मही हुमड़कर
छाया के आँचल
ढकती है
और
हरित-हृद्
पलकों की पाँखों पर
प्रतिपल
कण-कण का विस्तार.....
विविध-विध
माप रहा है।
गंध गिलहरी
गलबहियाँ
गुल्मों को डाले।