Last modified on 30 सितम्बर 2009, at 15:58

आस्था-5 / राजीव रंजन प्रसाद

तुमने
बहते हुए पानी में
मेरा ही तो नाम लिखा था
और ठहर कर हथेलियों से भँवरें बना दीं
आस्थायें अबूझे शब्द हो गई हैं
मिट नहीं सकती लेकिन..