भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इतना प्यार! / कविता भट्ट
Kavita Kosh से
जितना नभ का असीम विस्तार
पिय! तुमसे है कुछ इतना प्यार।
पलकों पर रखे रंग-बिरंगे सपने
न थे, किन्तु, अब दिगन्त प्रसार।
तुमने क्षितिज पर इन्द्रधनु- सा
कर डाला सतरंगी सब संसार।
मैं तो हिय -सी हूँ जड़ काया में
रुधिर तुम पिय! चेतन संचार।
विशाल परिधि को तुम घेरे हो
दिग-दिगन्त तक तुम आकार।
तुम रवि इस हरीतिमा धरा के
सदियों से देते जीवन-आधार।
-0-