भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इस सृष्टि में एक भी आवाज़ / केशव तिवारी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो लिखने से रह जाएगा
वो भी लिखा रहेगा कहीं न कहीं

कोई धीर नदी लिख देगी अपने कछार
की छाती पर

जो बोलने से रह जाएगा उसे कोई
किलहटी बोलेगी एलानिया किसी पेड़ की डाल से

हर हाल में दर्ज होगा मनुष्य का दर्द
और उल्लास हर हाल में

कितने नए रास्ते बन रहे हैं
कितनी पदचापें गूँज रही हैं

जो नहीं सुन रहे हैं एक दिन
उन्हें भी सुनना पड़ेगा

इस सृष्टि में एक भी आवाज़
व्यर्थ नहीं जाएगी