भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उच्च-पथ पर ऊँट / सिद्धेश्वर सिंह
Kavita Kosh से
इस शीर्षक में
अनुप्रास की छटा भर नहीं है
न ही किसी ग़ैरदुनियावी दृश्य का लेखा
किसी तरह की कोई सतही तुकबन्दी भी नहीं
यदि कहूँ कि उसे कल सड़क पर देखा
सड़क पर ऊँट था
और उसके पीछे थी हर्षाते बच्चों की कतार
मैंने देखा
इसी संसार में बनता एक और संसार
अगर कविता लग रही हो
यहाँ तक कही गई बात
तो सुनें गद्य का एक छोटा-सा वाक्य -
बच्चे अब भी पहचानते हैं ऊँट को
क़िताब के पन्नों के बाहर भी
और हम...
हमें क़दम-क़दम पर दिखता है पहाड़
और आईने में झाँकने पर
अक्सर एक अदद ऊँट ।