भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उधर मत जाओ / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिधर बैठे हों
परिन्दों के जोड़े,
उधर मत जाओ,
अन्यथा वे उड़ जाएँगे ।

उन्हें निर्विघ्न रहने दो ।
चाहो तो उन्हें छिपकर
देखो
और अपने जीवन में प्रेम की
जगह खोजो ।

किसी प्रेमी –युगल के
प्रेम-व्यापार में खलल डालना
किसी क्रोच -वध से
बड़ा पाप है ।

इस हृदय-विदारक दृश्य को
देखकर वाल्मीकि कवि बन गए थे

परिन्दे, सघन जंगलों और
खण्डहरों में अपने प्रेम के
लिए सुरक्षित ठिकाना खोजते रहते हैं ।

दुष्ट शिकारी वहाँ पहुँच जाते हैं ।

शिकारियो !
अपनी बन्दूक का इस्तेमाल
मासूम पक्षियों के लिए नही,
उन आदमख़ोरों के लिए करो,
जिन्होंने दुनिया को जंगल
बना दिया है ।