भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उम्मीदो शुक्रिया / सुन्दरचन्द ठाकुर
Kavita Kosh से
उम्मीदो
शुक्रिया तुम्हारा तुम्हीं रोटी बनीं तुम्हीं नमक
ग़रीबी
तुमने मुझे रोटी और नमक बांटना सिखाया
आवारा कुत्तो
पूरी दुनिया जब दूसरे छोर पर थी इस छोर पर तुम थे मेरे साथ
बेघर
शाम के धुंधलके में
भोर का स्वागत करते हुए.