भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

उम्र की शाम/ सजीव सारथी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


ये डूबता सूरज,
ये सूखे पत्ते,
मुझे एहसास दिलाते है पल पल,
कि मैं भी
डूब रहा हूँ,
कि मैं भी,
सूख रहा हूँ,

ये झुका बदन, ये सूखापन ,
मुझे अच्छा नही लगता,
ये बुझा मन, ये सूनापन ,
मुझे अच्छा नही लगता ।

खाली खाली कमरे ,
लम्हें बीते गुजरे ,
चश्मे के शीशों से झांकते,
चेहरे की झुर्रीयों से कांपते ,

ये चेहरा, ये दर्पण,
मुझे अच्छा नही लगता,
ये कमरा, ये आंगन,
मुझे अच्छा नही लगत