भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उलझे प्रश्नो के जवाब की तरह / प्रदीप कान्त
Kavita Kosh से
उलझे प्रश्नो के जवाब की तरह
जी रहे हैं हम तो ख्वाब की तरह
आज भी गुज़ारा कल ही की तरह
कल भी जी लेंगे आज की तरह
आवाज़ तो दो रूक जाएंगे हम
भले आदमी की साँस की तरह
उदास आँखों में बाकी है कुछ
किसी यतीम की इक आस की तरह
रूकती साँसों को गिन रहा हूँ मैं
किसी महाजन के हिसाब की तरह