भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
उल्टा-पुल्टा / सुशान्त सुप्रिय
Kavita Kosh से
					
										
					
					मैं परीक्षा पास करता हूँ
मुझे डिग्री मिल जाती है
मैं इंटरव्यू देने जाता हूँ
मुझे नौकरी मिल जाती है
और तब जा कर
मुझे पता चलता है
कि दरअसल
नौकरी ने मुझे पा लिया है
	
	