भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एकमात्र उनकी ही हूँ मैं / हनुमानप्रसाद पोद्दार
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
एकमात्र उनकी ही हूँ मैं, एकमात्र वे ही मेरे।
रहा न कोई, जिसको मैं हेरूँ, वा जो मुझको हेरे॥
टूट गया अग-जगसे मेरा सभी तरहका सब सबन्ध।
बचा न कुछ भी, जिससे मेरा हो कोई ममताका बन्ध॥
मेरे मनकी छोटी-मोटी सभी जानते हैं वे बात।
उनसे मेरा, उनका मुझसे सदा बना रहता संघात॥
वे मुझमें रहते नित, मैं हूँ करती नित्य उन्हींमें वास।
वे ही मेरे जीवन-जीवन, वे ही मेरे श्वासोच्छ्वास॥
कभी न हूँ मैं उनसे न्यारी, वे भी कभी न हैं न्यारे।
नित्य प्रियतमा उनकी मैं, वे केवल नित मेरे प्यारे॥