भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक कँटीली नार है भाई / दीपक शर्मा 'दीप'
Kavita Kosh से
एक कँटीली नार है भाई
नार नहीं गुलनार है भाई
हाए सरापा शादाबी तन
जोबन अपरम्पार है भाई
माहे-सावन की शोख़ी है
इंद्रधनुष का सार है भाई!
वो गालों पा टीका काला
उस का पहरे-दार है भाई
पर्बत-दरिया-घाटी-सहरा
यों उसका आकार है भाई
'वो ही दिल की चारागर है
दिल उससे बीमार है भाई'
वो ग़ाइब है और अदब को
उस की ही दरकार है भाई!
उसके दिल का वो ही जाने
अपना दिल लाचार है भाई
क्योंकर नाज़ दिखावे ना वो
जब उसकी सरकार है भाई