भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक कथा है पानी की / हेमन्त कुकरेती
Kavita Kosh से
एक कथा है पानी की
बहता रहता है कथा का पानी भी
इतने सारे पानी के बारे में
कितना कुछ है कहना
कुछ कहने से पहले
फिर वही दीर्घ आलाप मैं लेता हूँ
जीभ की नोक से आखि़री जीवकोष तक
बिछ जाता है पानी का स्वाद
अमृत की तरह बहते हुए इसे पीना
जून में धुले हुए तौलिये को पाना है
कुछ गिलास पानी जिसे पसीने की तरह
जलना है खू़न में
इसके कई चित्र हैं
पनघट का प्राचीन बिम्ब
और बादल की शाश्वत तस्वीर के बाहर
प्यास की तरह सुलगती रहती हैं
उसकी स्मृतियाँ
उसे बुझाने के लिए हम मिट जाते हैं