भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक दोस्त (कविता का अंश) / चन्द्रकुंवर बर्त्वाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दोस्त (कविता का अंश)

इसी समय छोटा सा शब्द हुआ
थोड़ी सी छाय कांपी
एक शिला के भीतर
देखा एक छिपकली गरदन उंची कर
अनदेखा ला कर मुझको
बडे यत्न से देख रही है,
आंखों के कोरों से
टप- टप जबडों से
जने क्या कहती बुढिया की तरह हवा में
(एक दोस्त पृष्ठ 193)