भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एक शहर / विजय किशोर मानव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

ऊँची चिमनी छोटे घर,
हमने देखा एक शहर।

चौड़ी सड़कें भीड़ भरी-
गलियों में रोशनी नहीं,
मोटर जब बोली पों-पों,
भैया की साइकिल डरी।

बड़ा कठिन है यहाँ सफर,
हमने देखा एक शहर।

दुकानों पर भीड़ बड़ी,
मिट्टी की औरतें खड़ी,
एक इमारत ऊँची सी,
सबसे ऊपर लगी घड़ी।

सुबह जगाता रोज गज़र
हमने देखा एक शहर।