भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
एक संदेह / अरविन्द घोष / कुमार मुकुल
Kavita Kosh से
नया साल हमें कई चीजें देता है
पर पुरानी दुनिया के तोहफे तीन थे
सायप्रस के कबूतर, देवों की भेंट की गई शराब
सिसली की पैन की मीठी फोंफी
जीने के आधार प्यार, शराब और गीत
मधुर, प्राचीन और सुरीले
क्या आगामी दिनों में भी
जीवन इन्हीं से आरंभ होगा,
फिर लाजवाब होगा ?