भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

एयरपोर्ट पर - 1 / रेखा राजवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कर रहे हैं विदा
मित्र और रिश्तेदार
कुछ हमारे लिए खुश हैं
कुछ दुखी
बंट रहा है परिवार

देश की सीमा के परे
समय के भी परे
शायद फिर मिलें न मिलें
मिलें भी तो
आज की तरह न मिलें
और दूरियों में बंट जाएँ
सारे शिकवे, सारी शिकायतें
और मन के गिले

सब कुछ बदल जाए
जाने-आने की परिधि के पार
कांगारूं के देश में जाने कैसा हो संसार।