Last modified on 19 नवम्बर 2009, at 03:00

और मैं / जया जादवानी

तुमने कहा था तुम आओगे
और मैं ऋतु पूरी गुज़ार आई
शाखें हुईं नंगी पाले मारे मौसम में
कर्ज़ था आत्मा पर, देह उतार आई।