भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
करते रहो अफसोस / असंगघोष
Kavita Kosh से
गुरु द्रोण
अपना अंगूठा
तुम्हारी कुटिलता की
वेदी पर चढ़ाने के
बाद भी
मुझे ही लड़ना होगा
युद्ध तुम्हारे खिलाफ
भले ही हारकर
मैं बेमौत मारा जाऊँ
मेरी तर्जनी और मध्यमा में
अभी भी लड़ने की
बहुत शक्ति बची है
और
तुम करते रहो अफसोस
कि
अंगूठे की जगह तुमने
क्यों नहीं माँगा
जड़ से मेरा हाथ...।