भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कलमुँही इकाई / रमेश रंजक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिया बाँध दिया
             जीवन के साथ ।

बुझने की घड़ी नहीं आई
धूप किसी रात ने चुराई
बिफर गई कलमुँही इकाई

उजियारा : किरणों के
                 कटे-कटे हाथ ।

गीत गए लौट कर न आए
नीड़ों में पंख फड़फड़ाए
दुहरे संताप में नहाए

टूटे स्वर : अर्द्धलिखित
               छन्द से अनाथ ।