भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता मेरे लिए / अशोक कुमार
Kavita Kosh से
कविता बस दृष्टि है मेरे लिए
जहाँ से देखता हूँ मैं
बस एक शीशे के पार ही तो होता है
दुनिया का सारा ऐश्वर्य
जहाँ ठहर जाता हूँ मैं!