भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कविता मेरे लिए / प्रताप सहगल
Kavita Kosh से
मैं कविता रचता हूं
चन्द लोग पढ़ते हैं उसे
हज़ारों साल पहले
रची थी कविता
कालिदास ने
कितने लोगों ने
आज तक भी पढ़ा उसे।
कविता भीड़ नहीं
आदमी तैयार करती है
कविता चमड़ी पर नहीं
दिल पर मार करती है
इसलिए
कविता को ज़िंदा रखना
ज़रूरी है यारो
इसीलिए मैं कविता को
प्यार करता हूं।
जीता हूं संग इसके
इसी के संग मरता हूं।
1985