भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कविता संकलन / हरे प्रकाश उपाध्याय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कविता -संकलन

कविता संकलनों की आजकल बड़ी आफ़त है
उन्हें जल्दी कोई छापता नहीं
कोई छाप भी दे तो ये कम्बख़त बिकते नहीं
खरीद भी ले कोई तो इन्हें पढ़ता नहीं
कोई पढ़ भी ले तो कुछ कहता नहीं
कोई कुछ कह भी दे तो कोई सुनता नहीं
कोई कुछ सुन भी ले तो कुछ समझता नहीं
अगर कोई इतनी सी बात समझ ले
तो फिर क्या बात

यह सुनकर वह मूंछों ही मूंछों में मुस्कुराया
जैसे कह रहा हो
कोई पुरूस्कार दिलवा दूँ तब.....
तब क्या...
कवि जी सोच रहे हैं
तब क्या....तब क्या!