भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कहीं मिल न जाय आदमी / राजकिशोर सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जाड़े की रात के
सुनसान वन में
भीऽ की गठरी लिए
भिऽारी के मन में
आयी एक बात क्षण में
कि कैसे जाऊँ घर
लग रहा है डर
डर जंगल का
डर अजगर का
डर शेर का
डर घने पेड़ का
मगर इसका हल है
इसके लिए
मुझमें बल है
क्योंकि
अजगर एक है
उसमें विवेक है

छेड़े बिना
छेड़ता नहीं वह
घेरे बिना
घेरता नहीं वह
और इस अंध्ेरी रात में
जाड़े की बरसात में
कहीं मिल जाय
कोई भूत
तो डरता नहीं
यह पफक्कर अवध्ूत
लेकिन डर है
कहीं मिल न जाय आदमी
कहीं दिऽ न जाय आदमी।