भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कागज काले / सत्यनारायण सोनी
Kavita Kosh से
चाचा के गोफिए से
छूटा कंकड़
गोली के वेग से
जा लगा जब
बाजरे के सिट्टे बैठी
दाना चुगती
मस्ती में पूंछ फुदकाती
चिडिय़ा की पटपड़ी पर।
तब
पहली बार
मेरे भीतर कहीं
कुलबुलाया कुछ
और तगरे पर
कोयले से ख्ंिाच गईं
कुछ आडी-टेढ़ी पंक्तियां।
तब से
कागज़्ा काले
कर रहा हूँ
अनवरत।
न जाने कब
जीवित होगी वह चिडिय़ा,
फुदकाएगी
अपनी प्यारी-सी पूँछ,
बैठ बाजरे के सिट्टे पर।
2003