Last modified on 8 मार्च 2017, at 22:14

काफल का पेड़ / कुमार कृष्ण

मेरे जन्म से भी बहुत पहले से खड़ा है
गाँव की पगडण्डी पर काफल का पेड़
स्कूल से लौटते
भूख में दौड़ते
पता नहीं कितनी बार भरी हैं उसने
हमारी जेबें

जब तक रहेगा गाँव में
काफल का पेड़
तब तक रहेगी पृथ्वी पर मिठास
शायद सौ बरस से भी अधिक जीता है-
काफल का पेड़

काफल पकने की खबर
सुनाने वाला पक्षी
आ जाता है कहाँ से काफल पकने पर
कोई नहीं जानता इसे आज तक
कितनी अजीब बात है-
वह नहीं खाता कभी काफल
फिर भी गाता है लगातार-
काफल पाके- काफल पाके
सख्त नफरत है काफल को
शहरी बगीचों में उगना
उसे कतई बर्दाश्त नहीं
अपनी जड़ों से छेड़छाड़
काफल जब कभी आता है नज़र शहर में-
ले आता है अपने साथ
पूरे गाँव और जंगल की मिठास
वह जंगली फल
तमाम शहरी फलों से बहुत मीठा है।