भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कारवाँ / सुस्मिता बसु मजूमदार 'अदा'
Kavita Kosh से
कल ख़्वाब एक देखा था
मेरे दर पे दस्तक देकर
पूछा एक अजनबी ने
क्या घर में जगह खाली है?
एक कारवाँ ठहरेगा कुछ दिन।
‘ना’ कहा था मैंने उस दिन
महमाँ नवाजी मुश्किल है
उस पर अजनबी मेहमाँ।
सुबह ठहाकों के शोर से
आँख खुली तो देखा
पड़ोसी के घर
खुशियों का कारवाँ आया है।