कारसन मैककूलेर्स ... / चार्ल्स बुकोवस्की / अनिल जनविजय
शराबनोशी के बाद
वह मर गई
कम्बल में लिपटी
कुरसी पर बैठी हुई
महासागर में
एक स्टीमर के डेक पर ।
उसकी सभी किताबों में
छाया हुआ है भारी अकेलापन
उसकी सभी किताबें हैं
प्रेमविहीन प्रेम की
क्रूरता के बारे में ।
बस, यही कुछ बचा था
उसके पास ।
अपनी छुट्टियाँ बिता रहे आवारा के रूप में
मैंने देखा उसके शरीर को
और स्टीमर के कप्तान को बताया
और उसे जल्दी ही
स्टीमर पर
कहीं और भेज दिया गया ।
और सबकुछ
वैसे ही चलता रहा
जैसेकि उसने लिखा था ।
मूल अँग्रेज़ी से अनुवाद : अनिल जनविजय
और अब अँग्रेज़ी में यही कविता पढ़िए
Charles Bukowski
Carson Mccullers
she died of alcoholism
wrapped in a blanket
on a deck chair
on an ocean
steamer.
all her books of
terrified loneliness
all her books about
the cruelty
of loveless love
were all that was left
of her
as the strolling vacationer
discovered her body
notified the captain
and she was quickly dispatched
to somewhere else
on the ship
as everything
continued just
as
she had written it