भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कालाहाण्डी-4 / चन्दन सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सोचती है माँ
क्यों पैदा हो गया बच्चा?
कितना अच्छा था वह
पेट में ही
न माँगता था
खाना
न रोता था भूख से

सोचती है माँ
जिसके स्तनों में नहीं अँखुआता है
दूध
खेतों में नहीं
माँ की छातियों में
मिला मुझे अकाल