Last modified on 30 सितम्बर 2007, at 10:48

कितना ज़लज़ला कितना तूफ़ान आया / शमशेर बहादुर सिंह

कितना ज़लज़ला

कितना तूफ़ान आया--

सदहा सदियों में

उभर के इन्सान आया

गो लाख हैवान से भी

बदतर है वो आज

आख़िर तो उसी से 'उठके'

इन्सान आया