भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
किसी को भूलना / येहूदा अमिख़ाई / विनोद दास
Kavita Kosh से
किसी को भूलना,
पीछे अहाते की लाइट को बुझाना भूल जाना है,
फिर अगले दिन भर बत्ती जलती रहती है।
लेकिन यही रोशनी है,
जो याद दिलाती रहती है।
————
अँग्रेज़ी से अनुवाद : विनोद दास