Last modified on 13 अगस्त 2020, at 14:43

किस्सा सिर्फ चिड़िया का नहीं / आत्मा रंजन

उन्होंने इस तथ्य को
सम्पूर्ण सत्य की तरह कहा
कि बहुत छोटा होता है
चिड़िया का दिल

और वे भूल गए
चिड़िया की
आकाश मापती उड़ान!