भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ अचंभे कुछ अजूबे / प्रताप सोमवंशी
Kavita Kosh से
कुछ अचंभे कुछ अजूबे घर हमारे देखिए
सब के ऊपर हो गए नौकर हमारे देखिए
देखकर अपनी ही परछाईं को यारों चौकना
किस तरह घर कर गया है डर हमारे देखिए
उड़ के दिखलाउंगा मैं भी सिर्फ़ इतना ही कहा
जड़ से ही कतरे गए हैं पर हमारे देखिए
खोलकर नन्ही सी मुठ्ठी एक बच्चे ने कहा
किसने रखे हाथ पर पत्थर हमारे देखिए
अपनी ही चीखें नहीं पड़ती सुनाई अब यहां
अब यहां तक दब गए हैं स्वर हमारे देखिए