भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कुछ गोलियाँ कल रात / अरनेस्तो कार्देनाल
Kavita Kosh से
कुछ गोलियाँ सुनाई दीं कल रात ।
क़ब्रिस्तान की तरफ़ ।
कोई नहीं जानता किन्हें मारा उन्होंने--
या कितने मारे गए ।
कोई कुछ नहीं जानता ।
कुछ गोलियाँ सुनाई दीं कल रात ।
बस, इतना ही ।