भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कुछ शहरों के नाम / स्वप्निल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ शहरों के नाम आकर्षक होते हैं
उसमें प्रवेश करने का मन करता है

नदियों के नाम वाली स्त्रियाँ
जादूगरनी की तरह होती हैं
वे हमें अपने भीतर डुबो लेती हैं

कुछ लड़कियों के नाम फूलों के करीब होते हैं
याद आते ही ख़ुशबू फैल जाती हैं
कुछ पेड़ों के फल बहुत मीठे होते हैं
थोड़ी डाल हिलाओ तो हमारी हथेली पर
चू जाते है

तितिलियों और मधुमक्खियों से हम जरूरी
सबक ले सकते हैं
वे हमें खूबसूरत ढंग से उड़ने के तरीके
सिखाती हैं
पृथ्वी की सबसे छोटी जीव चींटी हमें अपने से ज़्यादा
बोझ उठाने के गुर बताती है

एक ओस की बून्द में समा सकता है
समुन्दर
इसी तरह इन्द्रधनुष में शामिल होते हैं
कायनात के अंग

इसलिए पृथ्वी की छोटी-छोटी चीज़ों को
गौर से देखो
फिर वहाँ से शुरू करो जीना