भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
कैंसर / पूजा प्रियम्वदा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
हड्डियों के बहुत नीचे
नसों से कहीं गहरे
धमनियों में दौड़ते खून से
बहुत गहरा लाल
अतीत का एक थक्का जमा है
डॉक्टर डरता है
कैंसर बन गया तो
मैं कहती हूँ जाओ
तुम्हारी मशीनें न समझेंगी
रूह के नासूर