भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

कैसे वह दुखिया माने / हनुमानप्रसाद पोद्दार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसे वह दुखिया माने, क्यों समझे वह अपने को दीन।
जिसके तन-मन वे समझेंगे, भोगेंगे दुख-दैन्य नवीन॥
रखें शरीर, न रखें भले ही, रखें निकट अति, रखें सुदूर।
रखते वे अपने में नित ही, रहते स्वयं सदा भरदूर॥