Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 19:40

कौन होगा वह पुरुष / सुनीता जैन

कौन होगा वह पुरुष
जो मुझे झुका ले
या गर्व से
झुक जाये मेरे सामने

कहाँ होगी
वह शैया
जो सुला ले
या झूल जाये मेरे प्रमाद में

तू जो ज्ञाता है
जन्मदाता,
तू दे जवाब
आ समा मुझको
या मुझमें समा ले।