भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या मालूम / चरण जीत चरण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

रात को रौशनी का क्या मालूम ?
हमको दिल की ख़ुशी का क्या मालूम ?

वक्ते-रूखसत जो फेस की हमने
तुमको उस बेबसी का क्या मालूम ?

घर में फिलहाल ठीक हैं सब लोग
फिर भी इस ज़िन्दगी का क्या मालूम ?

आपकी दोस्ती से वाक़िफ़ हूँ
आपकी दुश्मनी का क्या मालूम ?

हाँ बहुत कम है आँख में पानी
कितनी है, तिश्नगी का क्या मालूम ?

जब तलक है तेरा नशा सब है
वर्ना इस शायरी का क्या मालूम ?