भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्या यह भूतल मौन रहेगा / केदारनाथ अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्या यह भूतल मौन रहेगा
क्या यह अपनी कथा व्यथा भी
नहीं कहेगा

क्या यह सागर मौन रहेगा
जल अथाह क्या आह-दाह अब
और सहेगा
क्या यह बादल
इन साँसों से नहीं
बहेगा

रचनाकाल: १३-११-१९६१