भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्यूँकर न ख़ाक-सार रहें / ज़फ़र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यूँकर न ख़ाक-सार रहें अहल-ए-कीं से दूर
देखो ज़मीं फ़लक से फ़लक है ज़मीं से दूर.

परवाना वस्ल-ए-शम्मा पे देता है अपनी जाँ
क्यूँकर रहे दिल उस के रुख़-ए-आतिशीं से दूर.

मज़मून-ए-वस्ल-व-हिज्र जो नामे में है रक़म
है हर्फ़ भी कहीं से मिले और कहीं से दूर.

गो तीर-ए-बे-गुमाँ है मेरे पास पर अभी
जाए निकल के सीना-ए-चर्ख़-ए-बरीं से दूर.

वो कौन है के जाते नहीं आप जिस के पास
लेकिन हमेशा भागते हो तुम हमीं से दूर.

हैरान हूँ के उस के मुक़ाबिल हो आईना
जो पुर-ग़ुरूर खिंचता है माह-ए-मुबीं से दूर.

याँ तक अदू का पास है उन को के बज़्म में
वो बैठते भी हैं तो मेरे हम-नशीं से दूर.

मंज़ूर हो जो दीद तुझे दिल की आँख से
पहुँचे तेरी नज़र निगह-ए-दूर-बीं से दूर.

दुन्या-ए-दूँ की दे न मोहब्बत ख़ुदा ‘ज़फ़र’
इन्साँ को फेंक दे है ये ईमान ओ दीं से दूर.