भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

क्योंकि आदमी हैं हम-5 / हरीश बी० शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वादा रहा
आपका संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने दूंगा
मंदिर बनवाऊंगा, मूर्तियाँ लगवाऊंगा

मानवता के प्रति आपकी भूमिका के पेटे
एक वाल्मीकी, हाथों-हाथ अपॉइंट करवा दूंगा

वक़्त-ज़रूरत
तुलसीदास जैसों की सेवाएँ भी ली जाएंगी
आप आइए ज़रूर ख़ूब महिमा गाई जाएगी।