Last modified on 28 जुलाई 2010, at 22:55

खिड़कियां बंद करने लगे जो सभी / सांवर दइया

खिड़कियां बंद करने लगे जो सभी।
क्या होगा दुनिया का, सिचा कभी?

चंद होंठों पे है तबस्सुम तो क्या,
जमाने के अश्कों की सोचो कभी!

बंद कमरों में नहीं हक़ीक़ते-जहां,
सड़कों पे जो हो रहा, देखो कभी!

अब कौन कहां तक साथ ले-दे रहा,
यह इम्तिहां भी हो जाने दे अभी।

इतना मायूस न हो, उठ फूंक मार,
राख तले दबे अंगारे गर्म अभी?