भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खुल तो गया द्वार / अज्ञेय
Kavita Kosh से
खुल तो गया
द्वार
खुल तो गया!
फट गया शिलित अन्धकार
हुआ ज्योति-सायक पार!
नमस्कार, देवता! नमस्कार!
परस तेरा उदास
मिल तो गया
तार
मिल तो गया।
खुल तो गया
द्वार
खुल तो गया!
नयी दिल्ली, 22 अगस्त, 1979