भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेत में पानी भरो/ शीलेन्द्र कुमार सिंह चौहान
Kavita Kosh से
खेत में पानी भरो
खेत में पानी भरो तुम इस तरह से,
मेड़ का संयम कभी टूटे नहीं।
यक्ष प्रश्नों से घिरी यह जिन्दगी है
हर कदम पर जाल हैं फैले हुये,
डगमगाती नाव जैसा सन्तुलन ले
चल रही कल के सवालों को लिये
खोल दो तुम उलझनों की पर्त ऐसे,
नेह का बन्धन कभी टूटे नहीं।
उठ रहे परिवर्तनों के प्रश्न ऐसे
बादलों के झुन्ड जैसे उठ रहे,
हैं छिपाये ध्वंस के अवशेष मन में
कुछ कहे, पर रह गये कुछ अनकहे,
अनदिखे पथ, पग धरो तुम आज ऐसे
नेह की गागर कभी फूटे नहीं।
हो रहा है लोभ का संचरण इतना
श्वेत किरणें आज मैली हो गयीं
पुत गये हेमाभ चेहरे कालिखों से,
चादरें भी रंग खो मैली हुयी,,
नित करो तुम आचरण का वरण ऐसा,
अब किसी की जिन्दगी लूटे नहीं।