भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खेलत स्याम ग्वालनि संग / सूरदास

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

राग रामकली

खेलत स्याम ग्वालनि संग ।
सुबल हलधर अरु श्रीदामा, करत नाना रंग ॥
हाथ तारी देत भाजत, सबै करि करि होड़ ।
बरजै हलधर ! तुम जनि, चोट लागै गोड़ ॥
तब कह्यौ मैं दौरि जानत, बहुत बल मो गात ।
मेरी जोरी है श्रीदामा, हाथ मारे जात ॥
उठे बोलि तबै श्रीदामा, जाहु तारी मारि ।
आगैं हरि पाछैं श्रीदामा, धर्‌यौ स्याम हँकारि ॥
जानि कै मैं रह्यो ठाढ़ौ छुवत कहा जु मोहि ।
सूर हरि खीझत सखा सौं, मनहिं कीन्हौ कोह ॥


भावार्थ ;-- श्यामसुन्दर गोपकुमारों के साथ खेल रहे हैं । सुबल, बलराम जी और श्रीदामा आदि नाना प्रकार की क्रीड़ा कर रहे हैं । सब परस्पर होड़ करके एक-दूसरे के हाथ पर ताली मारकर भागते हैं । लेकिन श्रीबलराम मना करते हैं कि `श्यामसुन्दर ! तुम मत दौड़ो । तुम्हारे पैरों में चोट न लगे ।' तब मोहन ने कहा `मैं दौड़ना जानता हूँ । मेरे शरीर में बहुत बल है । मेरी जोड़ी श्रीदामा है, वह मेरे हाथ पर ताली मारकर भागना चाहता है ।' तब श्रीदामा बोल उठे -`(अच्छा) तुम मेरे हाथ पर ताली मारकर भागो ।'(इस प्रकार श्रीदामा के हाथ पर ताली मार कर ) श्यामसुन्दर आगे-आगे दौड़े ( और उन्हें पकड़ने) पीछे-पीछे श्रीदामा दौड़े । उन्होंने ललकारकर श्याम को पकड़ लिया । (तब श्यामसुन्दर बोले-) `मैं तो जान-बूझकर खड़ा हो गया हूँ, (ऐसी दशा में) मुझे क्यों छूते हो ।' सूरदास जी कहते हैं कि अपने मन में रोष करके श्यामसुन्दर अब सखा से झगड़ रहे हैं ।