भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

खेलने की उम्र / हेमन्त कुकरेती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कितने युगों बाद मिला
यह बक्सा
जिसमें सोये रहते थे
बचपन के खिलौने

दुनिया भर की बातें करते
दुनिया भर के खिलौने

वह अभी भी बड़ा है
मेरे हाथों के लिए
मेरे मन के लिए
वह एक तितली है
छटपटाती मेरी उँगलियों के बीच

जाने किन काले दिनों से गुज़रकर
वह मुझे देखने को ही
बैठ गया है मेरे सामने

वह मैला हो गया है
टूटने लगे हैं खिलौने
फीके हो चले हैं उनके रंग

मैं भाग नहीं रहा उनसे
मेरा डर यही है कि
उनसे खेलने की उम्र
मेरे जीवन के बक्से से निकलकर
खो गयी है कहीं
किसी दिन वह भी
मुझे मिल ही जाएगी
ठीक खिलौनों के इस बक्से की तरह.....