भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
खेल के परिणाम सारे फिक्स हैं / अशोक अंजुम
Kavita Kosh से
खेल के परिणाम सारे फिक्स हैं!
फिक्स हैं ईनाम सारे फिक्स हैं!
आपकी बारी भी आएगी हुज़ूर
मैकदे में जाम सारे फिक्स हैं!
किस तरह का चाहिए वर आपको
बोलिये भी दाम सारे फिक्स हैं!
और बढ़कर एक भी तिनका नहीं
दफ्तरों में काम सारे फिक्स हैं!
तू भले ही प्रैक्टिस दिन-रात कर
नौकरी को नाम सारे फिक्स हैं!
फेंककर मजनूं का ख़त लैला कहे
क्या पढ़ँू पैगाम सारे फिक्स हैं!
आप मत इतनी सफ़ाई दीजिये
आप पर इल्ज़ाम सारे फिक्स हैं!