Last modified on 28 सितम्बर 2011, at 04:02

गाँधीवादी / राजेन्द्र जोशी

यह गॉंधी का देश हैं
यहां गॉंधीवादी रहते हैं
चाय पीएं ना पानी
सबको सलाम करते हैं
इनका खौफ कैसा
पूछो इनके मित्रों को
खादी का कुर्त्ता पहनते हैं
पैरों में जूते रेडचीफ के रखते हैं
क्योंकि यह गॉंधीवादी हैं !